हिन्दी दिवस प्रतियोगिता - रक्तदान पर दोहे 17-Sep-2022
#होंदी
रक्तदान पर दोहे
रक्तदान करके मानव, जीवन लेव बचाय।
सेवा का संकल्प करो, पुण्य ये आड़े आय ।।1।।
दान रक्त का देकर तो , बने न तू कमजोर ।
बह कर नित्य शिराओं में, आयेगी नव भोर ।।2।।
कोरोना के काल में, संकट में थे प्राण ।
जीवन सरस बचा लिया, प्लाज्मा देकर दान ।।3।।
लहू दान की प्रेरणा, दान ये अति महान ।
काम काज हो बाद में, दो महत योगदान ।।4।।
कदम बढ़ें मानवता को, हो ऐसी पहचान ।
हरने ताप जहान का, करें अवश्य रक्तदान ।।5।।
कतरा अपने खून का, दोगे जब उपहार।
दे जीवन में प्राणी को, खुशी भरा संसार ।।6।।
लाल लहू का रंग है, जाति धरम से दूर ।
देना बिना मलाल के, प्रेम मिले भरपूर ।।7।।
© रचनाकार
डॉ. दीप्ति गौड़ "दीप"
शिक्षाविद् एवम् कवयित्री
ग्वालियर मध्यप्रदेश भारत
सर्वांगीण दक्षता हेतू राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली की ओर से भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति महामहिम स्व. डॉ. शंकर दयाल शर्मा स्मृति स्वर्ण पदक,विशिष्ट प्रतिभा सम्पन्न शिक्षक के रूप में राज्यपाल अवार्ड से सम्मानित
Pratikhya Priyadarshini
22-Sep-2022 08:39 PM
Bahut khoob 🙏🌺💐
Reply
Zakirhusain Abbas Chougule
18-Sep-2022 04:21 PM
Very nice
Reply
Shashank मणि Yadava 'सनम'
18-Sep-2022 08:36 AM
Wahhh बहुत ही खूबसूरत रचना
Reply